मुंबई: प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज एप्पल ने कहा है कि उसे भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से इस वर्ष पहले छह महीने में उपकरण के संबंध में 27 अनुरोध मिले हैं. इनमें से ज्यादातर अनुरोध गुम या चोरी हुए हैंडसेट के बारे में सूचना की मांग से जुड़ी है.एप्पल ने एक रिपोर्ट में कहा है कि वैश्विक स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों से उसे इस प्रकार के 12,400 से अधिक अनुरोध मिले हैं.
कंपनी ने कहा कि हालांकि भारत ने उक्त अवधि के दौरान किसी एप्पल एकउंट के बारे में सूचना नहीं मांगी पर 65 एप्पल उपकरणों के बारे में सूचना मांगने के लिये 27 अनुरोध किये गये हैं. इसमें से 11 अनुरोध को स्वीकार कर लिया गया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.