नयी दिल्ली : अब कार और मकान लेना महंगा हो सकता है. देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने कर्ज पर ब्याज 0.20 प्रतिशत बढ़ा दिया है जो कल से लागू होगी.
एसबीआई ने आज एक विज्ञप्ति में कहा कि उसने अपने कर्जों पर न्यूनतम ब्याज दर बढ़ाकर 10 प्रतिशत कर दी जो अब तक 9.80 प्रतिशत थी.
इसी तरह एसबीआई ने ऋण पर मानक प्रधान दर (बीपीएलआर) 0.20 प्रतिशत बढ़ाकर 14.75 प्रतिशत कर दी है. यह इससे पहले 14.55 प्रतिशत थी.
एसबीआई की देखा देखी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के अन्य बैंक भी कर्ज महंगा कर सकते हैं.यह फैसला एचडीएफसी द्वारा आधार दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर 10 प्रतिशत किये जाने के एक दिन बाद किया गया है.
इसी महीने एसबीआई ने चुनिंदा परिपक्वता वाली सावधि जमा पर बयाज दर में 0.20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की निंदा की.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.