जालंधर: प्रकाश के पर्व दीपावली के मौके पर घरों, दुकानों और अन्य ठिकानों को सजाने और उन्हें प्रकाशमय करने के लिए महंगाई के बावजूद पूरे पंजाब में बिजली की जगमगाती लाइटों और अन्य उपकरणों की बिक्री जोरों पर है हालांकि बिजली के इन सभी उपकरणों और लाइटों में से 90 फीसदी से अधिक चीनी हैं. […]
जालंधर: प्रकाश के पर्व दीपावली के मौके पर घरों, दुकानों और अन्य ठिकानों को सजाने और उन्हें प्रकाशमय करने के लिए महंगाई के बावजूद पूरे पंजाब में बिजली की जगमगाती लाइटों और अन्य उपकरणों की बिक्री जोरों पर है हालांकि बिजली के इन सभी उपकरणों और लाइटों में से 90 फीसदी से अधिक चीनी हैं.
पूरे सूबे में बाजार चीनी लाइटों से गुलजार है. इन लाइटों की कोई गारंटी नहीं है फिर भी लोग इसकी जबरदस्त खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों का कहना है कि इन लाइटों से दीवाली की रौनक घरों में और बढ जाती है और तेल के दियों की अपेक्षा ये इलेक्ट्रिक उपकरण कई तरह से लाभदायक हैं. हालांकि लोगों को बिजली की कटौती का भी डर है.
पंजाब ब्यापार सेना के प्रमुख रवींदर धीर ने कहा, ‘‘दीपावली से संबंधित बिजली चालित 90 फीसदी से अधिक सामान चीन का है. चीनी सामानों ने तो भारतीय बाजार को भी पीछे छोड दिया है. भारतीय उत्पादों की तुलना में चीनी सामान काफी सस्ता होता है. हां, इनकी कोई गारंटी नहीं है लेकिन दीपावली के दौरान ग्राहक इस बारे में सोचते भी नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘इन उपकरणों का पूरे प्रदेश में कितने का कारोबार होता है यह आंकडा निकालना संभव नहीं है लेकिन बाजार करोडों का होता है क्योंकि लोग इन चीजों की अंधाधुंध खरीदारी करते है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.