चुन-चुन कर खरीदे जा रहा डेकोरेशन का सामान, लाइट और मिट्टी के दीये बने पहली पसंद
झूमर और मिट्टी के दीयों की बिक्री कई गुना बढ़ी
लेटेस्ट आइटम को खरीदने के लिए लग रही ग्राहकों की भीड़
दीवाली एक ऐसा पर्व है. जिसमें लोग अपने घर को सजाना नहीं भूलते. हर कोई अपने घर में साफ– सफाई और पेंट कराने के बाद घर की डेकोरेशन को चेंज करना चाहते हैं. अभी ज्यादातर लोग अपने घर को डेकोरेट करने में लग गये हैं. वही कई लोग डेकोरेशन की शॉपिंग करने में बीजी हैं. इन दिनों दीवाली का नजारा शहर के बाजार में दिखना शुरू हो गया है. हर चौक–चौराहों पर व्यापारी दीवाली की दुकान लगा कर बैठे हैं, जहां लोगों की भीड़ लगनी भी शुरू हो गयी है. कही मिट्टी का आइटम, तो कही पेंटिंग और झूमर, हर जगह कुछ नया देखने को मिल रहा है. रोड पर बिक रहे सामानों को देख हर किसी को दीवाली याद आ रही है. खूबसूरत और लेटेस्ट चीजों को देख उधर से गुजरनेवाले लोग सारे आइटम को देखना नहीं भूल रहे. हर किसी को अपने घर कुछ नया ले जाने की चाहत है.
मिट्टी के खूबसूरत दीये और लैंप
दीवाली को ध्यान में रखते हुए कलाकार मिट्टी के आइटम बड़े बारीकी से बनाते हैं. उनकी बनी हर आइटम को लोग काफी पसंद करते नजर आ रहे हैं. अभी मिट्टी के बने झूमर लोगों को खूब रास आ रहे हैं, जिसमें झूमर के साथ दीये भी बने हुए हैं. इसे आप अपने घर के दरवाजे या किसी भी एरिया में आराम से टांग सकते हैं. यह झूमर लाइट से नहीं दीये से जलती है. झूमर के बारे में दीये के विक्रेता मनोज ने बताया कि यहां कई तरह के झूमर हैं. यह छोटा और बड़ा हर साइज का मिल रहा है. जो देखते ही लोगों को पसंद आ रहा है. इसके अलावा मिट्टी के लैंप और पॉट भी यहां मिल रहे हैं.
100 रुपये तक मिट्टी के दीये
दीवाली में दीये जलाने की पुरानी परंपरा है. इसकी जगह भले ही चाइनिज लाइट ले लिये हो, लेकिन आज भी मिट्टी के दीये का मांग अलग है. मिट्टी के दीये इस पर्व में शुभ माना जाता है. इस बात की जानकारी पुनाईचक की शालिनी राय ने दी. उन्होंने बताया कि अभी के समय में लोग अपने घरों में इलेक्ट्रिक दीये ज्यादा जलाते हैं, पर मिट्टी के दीये की जगह कोई नहीं ले सकता. दीवाली में लोग पूजा के पास मिट्टी के दीये ही जलाते हैं. इसलिए मार्केट में नये-डिजाइन के लेटेस्ट दीये मौजूद है. अब दीये में भी कई तरह के डिजाइन बने हुए हैं, जिसकी कीमत 10 रुपये से 100 रुपये है.
आर्टिफिशियल फ्लावर्स का है क्रेज
दीवाली के बाजार में वैसे तो कई तरह के आइटम मौजूद है. हर स्टॉल पर उसकी खासियत साफ नजर आ रही है. इसके साथ घरों को डिजाइन करने के लिये अभी आर्टिफिशियल फ्लावर्स में रोज, लीली, लोटस, सनफ्लावर के बुके से साथ लेटेस्ट डिजाइन के पॉट भी बिक रहे हैं. फ्लावर्स के पॉट हर साइज में मौजूद है. जिसमें कई तरह के रंग दिये गये हैं. इसकी कीमत उसकी साइज और डिजाइन को देखते हुए रखा गया है. इसकी खरीदारी करते हुए सोनम ने बताया कि उन्हें अपने घर में लगाने के लिए ऐसे पॉट की जरूरत थी. जो काफी खूबसूरत दिख रहा है.
मिल रही 3-डी इफेक्ट पेंटिंग भी
दीवाली के टाइम घर को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए मार्केट में महंगी पेंटिंग्स का स्टॉल लगा हुआ है. जहां छोटे से बड़े साइज का पेंटिंग फ्रेम बिक रहा है. यहां सबसे खास 3डी इफेक्ट पेंटिंगमिल रही है, जिसकी सेलिंग हर साल दीवाली में खूब होती है. पेंटिंग की स्टॉल लगाये अफसार ने बताया कि दीवाली को देखते हुए उन्होंने कई तरह की पेंटिंग का स्टॉल लगाया है, जिसमें कई थीम पर पेंटिंग बनी है. इस तरह की पेंटिंग को पटना के लोग काफी पसंद करते हैं. यहां 3डी इफेक्ट पेंटिंग के साथ, ऑयल पेंटिंग, कॉटन पेंट के कई फ्रेम मौजूद हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.