मुंबई: देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी के साथ रोजगार बाजार भी सकारात्मक नजर आ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 76 प्रतिशत कंपनियों की अगले एक साल में कर्मचारियों की संख्या बढाने की योजना है. माइकल पेज 2015-16 के भारत के वेतन और रोजगार परिदृश्य में कहा गया है कि […]
मुंबई: देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार में तेजी के साथ रोजगार बाजार भी सकारात्मक नजर आ रहा है. एक रिपोर्ट के अनुसार सर्वेक्षण में शामिल 76 प्रतिशत कंपनियों की अगले एक साल में कर्मचारियों की संख्या बढाने की योजना है. माइकल पेज 2015-16 के भारत के वेतन और रोजगार परिदृश्य में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर बढने के बीच सर्वेक्षण में शामिल 76 प्रतिशत कंपनियों का अगले 12 माह में कर्मचारियों की संख्या बढाने का इरादा है.
इस रिपोर्ट में सभी प्रमुख उद्योग क्षेत्रों की 240 बहुराष्ट्रीय और लघु एवं मझोली इकाइयों को शामिल किया गया है. माइकल पेज इंडिया के वरिष्ठ प्रबंध निदेशक सेबेस्टियन हैम्पार्टजाउमियान ने पीटीआई भाषा से कहा, ‘‘निवेश के उंचे स्तर की वजह से बने भरोसे से कुल भारतीय बाजार आगे बढेगा.’
उन्होंने कहा कि कोई भी संभावित प्रत्याशी ब्रांड की प्रतिष्ठा, करियर में प्रगति की संभावना और अंतरराष्ट्रीय अवसरों से प्रभावित होता है. रिपोर्ट के अनुसार करीब 60 प्रतिशत नियोक्ताओं का कहना है कि शीर्ष प्रतिभा को रोकने के लिए ‘पहचान और पुरस्कार’ सबसे अधिक जरुरी. इसे हासिल करने के लिए करीब 62 प्रतिशत कंपनियां अगले 12 महीनों में कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 फीसद की वृद्धि करने को तैयार हैं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.