मुंबई : मुंबई हवाईअड्डे के मुख्य रनवे को बंद रखने की योजना तीन-चार दिनों के लिए टाल दी गई है क्योंकि दूसरे रनवे का इस्तेमाल करने की मंजूरी डीजीसीए से अभी मिलनी बाकी है. मुख्य रनवे को आज से बंद किया जाना था.
यह योजना जब भी लागू की जाती है, इससे घरेलू उड़ान परिचालन प्रभावित हो सकता है क्योंकि हवाईअड्डे को दूसरे रनवे पर निर्भर रहना पड़ेगा.
जीवीके ग्रुप द्वारा संचालित मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि :मायल: के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम दूसरे रनवे का इस्तेमाल करने के लिए डीजीसीए की मंजूरी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसलिए मुख्य रनवे को बंद करने की योजना तीन.चार दिन के लिए टाल दी गई है.’’मुख्य रनवे को मरम्मत कार्यों के लिए बंद करने की योजना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.