मुंबई : एनएसईएल निवेशक मंच ने ईवाई इंडिया के खिलाफ मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत दर्ज कराई है. नेशनल स्पाट एक्सचेंज :एनएसईएल: के भुगतान संकट में कथित भूमिका के लिए ईवाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
एनएसईएल निवेशक मंच के चेयरमैन शरद सर्राफ ने यह जानकारी दी. संपर्क किए जाने पर ईवाई के प्रवक्ता ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया.
ईवाई ने बयान में कहा कि हम किसी तरह की गड़बड़ी व साठगांठ से इनकार करते हैं. ये आरोप गलत हैं और संदर्भ से परे हैं. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि अनस्र्ट एंड यंग :अब अनस्र्ट एंड यंग एलएलपी: ने देश में जिंस फाइनेंसिंग पर जो रिपोर्ट तैयार की है, वह नियामकीय माहौल के बारे में बताती है और स्पष्ट तौर पर जिंसों की फाइनेंसिंग के जोखिमों के बारे में कहती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.