मुंबई: बंबई शेयर बाजार में आज लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 113 अंक की गिरावट से लगभग दो सप्ताह के निचले स्तर पर आ गया. रिजर्व बैंक की दूसरी तिमाही मौद्रिक समीक्षा से पहले निवेशकों ने सतर्कता का रख अख्तियार किया.
रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा कल रेपो दरों में चौथाई फीसद बढ़ोतरी के आसार के बीच एफएमसीजी, धातु, रीयल्टी तथा बैंकिंग वर्ग के शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 43.80 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 6,101.10 अंक पर आ गया. कारोबार के दौरान यह दिन के निचले स्तर 6,094.10 अंक पर आ गया था. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक करीब 60 अंक के नुकसान से 12,249.69 अंक पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.