28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आकाश 4 पर एचआरडी की मुहर, अगले वर्ष बनकर तैयार होगा

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा से सुदूर क्षेत्र के छात्रों को जोड़ने के प्रयास के तहत अब सस्ता टैबलेट आकाश 4 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है और अगले वर्ष तक इसे पेश करने के उद्देश्य से मंजूरी प्राप्त करने के लिए जल्द ही […]

नयी दिल्ली : प्रौद्योगिकी के माध्यम से उच्च शिक्षा से सुदूर क्षेत्र के छात्रों को जोड़ने के प्रयास के तहत अब सस्ता टैबलेट आकाश 4 को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) ने आगे बढ़ाने का फैसला किया है और अगले वर्ष तक इसे पेश करने के उद्देश्य से मंजूरी प्राप्त करने के लिए जल्द ही कैबिनेट नोट तैयार किया जायेगा.

मंत्रालय के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इसके तहत 22 लाख 47 हजार टैबलेट खरीदने का प्रस्ताव है और सबसे पहले इन्हें इंजीनियरिंग संकाय के छात्रों को प्रदान किया जायेगा. इस प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान करने के लिए जल्द ही एक कैबिनेट नोट तैयार किया जायेगा.

इस पर 330 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान व्यक्त किया गया है और इसके तहत 22.47 लाख टैबलेट डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सप्लायज एंड डिस्पोजल (डीजीएसएंडडी) के माध्यम से खरीदे जाने का प्रस्ताव है.

करीब 35 डालर मूल्य के इस टैबलेट को छात्रों को सब्सिडी के साथ प्रदान किया जायेगा और इसका खर्च मानव संसाधन मंत्रालय और संबंधित संस्थान 50:50 के आधार पर वहन करेंगे. आकाश 4 टैबलेट अगले वर्ष जनवरी तक पेश किया जायेगा जिसमें देश की कई क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ने और संपादन करने की सुविधा होगी.

सूचना संचार प्रौद्योगिकी के जरिये राष्ट्रीय उच्च शिक्षा कार्यक्रम :एनएमईआईसीटी: के एक अधिकारी ने बताया कि नये आकाश में अब छात्र को क्षेत्रीय भाषाओं में पढ़ने और संपादन करने की सुविधा मिलेगी. आकाश के नये संस्करण में हिन्दी, कन्नड़, तेलगू, मलयाली, तमिल, मराठी, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, उड़िया, असमिया, उर्दू, मणिपुरी, संस्कृत, देवनागरी आदि भाषाओं में पढ़ने और संपादन की सुविधा होगी. उन्होंने कहा कि आकाश के नये संस्करण में आडियो-वीडियो चैट कांफ्रेंस की सुविधा भी होगी. सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि नया आकाश 4 अगले वर्ष जनवरी तक पेश किये जाने की संभावना है.

आकाश 4 के मसौदे के अनुसार, इसमें 1 जीबी मेमोरी, 4 जीबी या अधिक की आंतरिक स्टोरेज क्षमता के साथ 2जी, 3जी एवं 4जी डाटा कनेक्टिविटी डोंगल की सुविधा होगी. सात इंच के टच स्क्रीन वाला आकाश 4 वाई फाई, ब्लूटूथ से जुड़ा होगा. इसकी बैटरी को बेहतर बनाया गया है और इसका जीवन दो वर्ष होगा. इसमें पीडीएफ फाइल पढ़ने की सुविधा के साथ टेक्सट एडीटर और ई बुक रिडर भी है.

नये आकाश से छात्रों को उनके सवालों और उलझनों का तत्काल जवाब मिल सकेगा. सस्ते टैबलेट आकाश के नये एवं उन्नत संस्करण में क्लिकर प्रणाली जोड़ी गई है जिस पर छात्र न केवल अपनी प्रश्नों को लेकर अध्यापक से संवाद कर सकेंगे बल्कि इसके माध्यम से संवाद में हिस्सा लेने वाले छात्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन भी किया जा सकेगा.

क्लिकर प्रणाली के माध्यम से परिचर्चा में हिस्सा लेने वाले छात्रों की उपस्थिति भी दर्ज करायी जा सकेगी. क्लिकर प्रणाली के माध्यम से आकाश पर क्विज आयोजित किये जा सकते हैं और जनमत सर्वेक्षण भी कराया जा सकता है. इस पर हिस्सा लेने वालों का प्रदर्शन बार चार्ट और पाई चार्ट के रुप में देखा जा सकता है.

क्लिकर प्रणाली से न केवल उपस्थिति दर्ज कराने में लगने वाले बहुमूल्य समय को बचाया जा सकता है बल्कि एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों की परीक्षा ली जा सकती है. गौरतलब है कि अभी आकाश टैबलेट की आपूर्ति का काम एक कंपनी डाटाविंड के पास है और उसकी ओर से टैबलेट की आपूर्ति में परेशानी भी आई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें