मदुरै: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि संप्रग सरकार की ‘क्रांतिकारी’ शिक्षा ऋण योजना का प्रभाव अगले 10 साल में महसूस किया जाएगा.समीप के तिरुमंगलम शहर में केनरा बैंक द्वारा आयोजित ऋण मेला में भाग लेते हुए चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री के कामराज की दूरदृष्टि से आज तमिलनाडु विभिन्न […]
मदुरै: वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज कहा कि संप्रग सरकार की ‘क्रांतिकारी’ शिक्षा ऋण योजना का प्रभाव अगले 10 साल में महसूस किया जाएगा.समीप के तिरुमंगलम शहर में केनरा बैंक द्वारा आयोजित ऋण मेला में भाग लेते हुए चिदंबरम ने कहा कि तमिलनाडु के दिवंगत मुख्यमंत्री के कामराज की दूरदृष्टि से आज तमिलनाडु विभिन्न क्षेत्रों में आगे है. कामराज ने स्कूलों का विकास किया और मध्याह्न भोजना योजना शुरु की जिससे बच्चे स्कूल जाने के लिये प्रोत्साहित हुए.
उन्होंने कहा, ‘‘इसी प्रकार, संप्रग सरकार की शिक्षा ऋण योजना क्रांतिकारी कदम है और इसका प्रभाव अगले 10 साल में महसूस किया जाएगा और भारत आने वाले वर्षों में विकसित देश बनेगा.’’वित्त मंत्री ने रेखांकित किया कि प्राकृतिक संपदा और उद्योग के बावजूद कई राज्यों के विकसित न होने की वजह शिक्षा में पिछड़ना है.उन्होंने कहा कि देश में अगर चार शिक्षा ऋण दिये जाते हैं तो उसमें से एक छात्र तमिलनाडु से है.चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली में बैंकों के चेयरमैन की हाल की बैठक में सूचित किया गया कि 58,000 करोड़ रुपये के शिक्षा ऋण की मंजूरी दी गयी और शेष 12,000 करोड़ रुपये अगले पांच महीने में दिये जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.