न्यूयार्क : माइक्रोसॉफ्ट ने कहा है कि उसका तिमाही मुनाफा बढ़कर 5.2 अरब डालर हो गया है, जो पिछले साल की समान अवधि से 17 फीसदी अधिक है.
कंपनी ने इस मुनाफे का श्रेय उपकरण और सेवा क्षेत्र में किये गये अपने बदलाव को दिया है. माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी स्टीव बामर ने कल कहा ‘‘उपकरण एवं सेवा क्षेत्र में बदलाव प्रगति पर है और हम कई उत्पाद भी पेश कर रहे हैं. ’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.