21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम लुटा तो होगा बैंक मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज

जालंधर : जालंधर में हाल ही में दो एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने का निर्देश दिया है और ऐसा नहीं किये जाने पर अगर लूट की कोई वारदात होती है तो इसमें शाख प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया […]

जालंधर : जालंधर में हाल ही में दो एटीएम को उखाड़ कर ले जाने की घटना के बाद जिलाधिकारी ने बैंक प्रबंधकों को एटीएम में सुरक्षा गार्ड नियुक्त करने का निर्देश दिया है और ऐसा नहीं किये जाने पर अगर लूट की कोई वारदात होती है तो इसमें शाख प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

जालंधर में पिछले एक पखवाडे के भीतर पंजाब नेशनल बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम को चोर उखाड़ कर ले गए. इन मशीनों में लगभग क्रमश: साढे चार लाख और दस लाख रुपये की राशि थी. हालांकि इन दोनों मामलों में अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.

जालंधर के जिलाधिकारी के के यादव ने बताया, ‘‘जिला प्रशासन ने सीआरपीसी की धारा 144 के तहत सभी बैंको से अपने अपने एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने का निर्देश दिया है. अगर ऐसा नहीं किया जाता है और जिले में किसी भी एटीएम को चोर निशाना बनाते हैं तो संबंधित शाखा प्रबंधक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया जाएगा.” उन्होंने बताया, ‘‘यह भी निर्देश जारी किया गया है कि बिना जिला प्रशासन की अनुमति के अब बैंक कोई भी नया एटीएम नहीं लगायें.

” जिलाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में कमिश्नरेट और देहात पुलिस को भी जानकारी दे दी गयी है और पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने अपने अपने इलाके में जिलाधिकारी के निर्देश के बाद सभी बैंकों को नोटिस भेज कर सात दिन के भीतर एटीएम में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने को कहा है.

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (अपराध) विवेकशील सोनी ने इस बारे में बताया, ‘‘कमिश्नरेट पुलिस ने एक सर्वे में यह पाया है कि शहर में 149 ऐसे एटीएम हैं जहां रात मंे सुरक्षा गार्ड नहीं है. पुलिस बैंकों को सात दिन का नोटिस जारी कर रही है और अगर इनमें सुरक्षा गार्डों की तैनाती नहीं की जाती है तो संबंधित शाखा प्रबंधकों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी.” दूसरी ओर देहात पुलिस के पुलिस अधीक्षक (अपराध) हरकंवलप्रीत सिंह खख ने भी बताया, ‘‘देहात पुलिस इलाके में 138 एटीएम ऐसे हैं जहां रात को सुरक्षा गार्ड नहीं है जबकि 47 केंद्रों पर न दिन में और न ही रात में सुरक्षा गार्ड है.

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद देहात पुलिस ने बैंकों को नोटिस भेजकर 24 घंटे में सुरक्षा गार्ड की तैनाती करने को कहा है. इसमें असफल रहने पर शाखा प्रबंधक के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया जाएगा.” पुष्ट सूत्रों के आंकडों के अनुसार जिले में कुल 633 एटीएम है, इनमें से 352 शहरी क्षेत्र में जबकि 281 देहात क्षेत्र में आता है.

सूत्रों के अनुसार जिले में 334 ऐसे एटीएम हैं जिनमें सुरक्षा गार्ड की तैनाती नहीं है. इनमें से 185 देहात क्षेत्र में जबकि 149 शहरी क्षेत्र में है. देहात क्षेत्र में 96 एटीएम केंद्र पर 24 घंटे सुरक्षा गार्ड मौजूद रहते हैं जबकि शहरी क्षेत्र में 203 एटीएम में रात को सुरक्षा गार्ड की तैनाती रहती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें