मुंबई: टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरआती लाभ गंवा दिया. अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से इनके शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली.
बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत खुलने के बाद एक समय 20,621.3 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह इसे कायम नहीं रख सका तथा अंत में 132.11 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,415.51 अंक पर बंद हुआ. यह इस महीन एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है.
इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 43.20 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 6,045.85 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 49.26 अंक के नुकसान से 12,179.29 अंक पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.