24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स एक सप्ताह के निचले स्तर पर

मुंबई: टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरआती लाभ गंवा दिया. अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से इनके शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली. […]

मुंबई: टीसीएस और इन्फोसिस जैसी बड़ी कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने आज शुरआती लाभ गंवा दिया. अंत में सेंसेक्स 132 अंक के नुकसान से एक सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुआ. आईटी कंपनियों के बेहतर तिमाही नतीजों की वजह से इनके शेयरों में मुनाफावसूली देखने को मिली.

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स मजबूत खुलने के बाद एक समय 20,621.3 अंक के उच्च स्तर पर पहुंच गया. हालांकि बाद में यह इसे कायम नहीं रख सका तथा अंत में 132.11 अंक या 0.64 प्रतिशत की गिरावट के साथ 20,415.51 अंक पर बंद हुआ. यह इस महीन एक दिन में सेंसेक्स की सबसे बड़ी गिरावट है.

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 43.20 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 6,045.85 अंक पर बंद हुआ. एमसीएक्स एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 49.26 अंक के नुकसान से 12,179.29 अंक पर आ गया.ब्रोकरों ने कहा कि मुख्य रुप से हाल में आकर्षक तिमाही नतीजे तर्ज करने वाले आईटी क्षेत्र के शेयरों में बिकवाली दबाव देखने को मिला. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 18 में गिरावट आई, जबकि 11 में बढ़त दर्ज हुई. भारतीय स्टेट बैंक के शेयर भाव में बदलाव नहीं हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें