पुणे: प्रमुख लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (एमबीआई) ने अपना मेबैक एस600 माडल आज भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी कीमत पुणे शोरुम में 2.60 करोड़ रुपये है. कंपनी ने स्थानीय कारखाने में असेंबल की गई मेबैक एस500 भी पेश की है जिसकी कीमत 1.67 करोड़ रुपये है. इस कीमत के साथ यह देश […]
पुणे: प्रमुख लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज इंडिया (एमबीआई) ने अपना मेबैक एस600 माडल आज भारतीय बाजार में पेश किया. इसकी कीमत पुणे शोरुम में 2.60 करोड़ रुपये है.
कंपनी ने स्थानीय कारखाने में असेंबल की गई मेबैक एस500 भी पेश की है जिसकी कीमत 1.67 करोड़ रुपये है. इस कीमत के साथ यह देश में ही असेंबल की गई सबसे महंगी कार बन गयी है.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के मुख्य कार्यकारी एबरहार्ड कर्न ने यहां इसकी घोषणा की. उन्होंने कहा कि कंपनी अब आठ माडल स्थानीय स्तर पर असेंबल कर रही है. कर्न ने अपनी जगह पर आ रहे रोनाल्ड एस फोल्ज का परिचय भी इस कार्यक्रम में करवाया. कर्न का तबादला यूरोप किया जा रहा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.