नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया (एचसीआइएल) खराब एयरबैग इनफ्लेटरों को बदलने के लिए 2003 और 2012 के बीच विनिर्मित प्रीमियम स्पोर्ट्स युटिलिटी वीकल – सीआर-वी, सेडान सिविक, सिटी और हैचबैक जैज की करीब 2.24 लाख इकाइयां वापस मंगा रही है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह पिछली पीढियों के सीआर-वी, सिविक, सिटी और जैज के 2,23,578 वाहनों के एयरबैग इनफ्लेटरों को स्वेच्छा से बदलेगी.
उपकरण बदलने का काम 12 अक्तूबर, 2015 से चरणबद्ध तरीके से देशभर में कंपनी के डीलरों के यहां किया जाएगा और यह नि:शुल्क होगा. वैश्विक स्तर पर, होंडा ने त्रुटिपूर्ण एयरबैग बदलने के लिए 20 लाख से अधिक वाहनों को वापस मंगाया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.