नयी दिल्ली: कारोबार की वृद्धि के वातावरण के संदर्भ में 60 अग्रणी अर्थव्यवस्थाओं में भारत 34वें पायदान पर है, लेकिन कारोबार के परिचालन के माहौलकी बात की जाए तो भारत सबसे नीचे के 10 देशों में शामिल है. यह बात ग्रांट थार्नटन की एक रिपोर्ट में कही गई है.
ग्रांट थार्नटन ग्लोबल डायनामिस्म इंडेक्स (जीडीआई) में 60 देशों की रैंकिंग में भारत को 34वें पायदान पर रखा गया है. भारत ने इस इंडेक्स के पिछले संस्करण की तुलना में इस बार 14 पायदान की छलांग लगाई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.