नयी दिल्ली :हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीइओ राहुल यादव अपने नये बिजनेस शुरू करने के तैयारी में है. वो इसके लिए एक अरब रुपये जुटाने वाले हैं. राहुल यादव दरअसल डाटा व्यूइंग कंपनी खड़ा करने की सोच रहे है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल के इस नये प्रोजेक्ट में मुकेश अंबानी भी दिलचस्पी ले […]
नयी दिल्ली :हाउसिंग डॉट कॉम के पूर्व सीइओ राहुल यादव अपने नये बिजनेस शुरू करने के तैयारी में है. वो इसके लिए एक अरब रुपये जुटाने वाले हैं. राहुल यादव दरअसल डाटा व्यूइंग कंपनी खड़ा करने की सोच रहे है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल के इस नये प्रोजेक्ट में मुकेश अंबानी भी दिलचस्पी ले रहे है. राहुल के अनुसार अपने इस नये प्लान के लिए वो वैसे लोगों से ही संपर्क साध रहे है जिनके प्रति उनके दिल में सच्चा सम्मान है. राहुल के कंपनी में निवेश करने की इच्छा फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल भी शामिल है.
गौरतलब है कि राहुल यादव को हाउसिंग डॉट कॉम के निवेशकों ने विवाद के बाद बाहर का रास्ता दिखा दिया था. 27 वर्षीय राहुल यादव की पहचान नयी पीढ़ी के कामयाब बिजनैसमैन के रूप में होती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.