21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोबाइल इंटरनेट हुआ महंगा

नयी दिल्ली : एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर तथा वोडाफोन की मोबाइल इंटरनेट सेवायें महंगी हो गई हैं क्योंकि इन कंपनियों ने 2जी नेटवर्क के तहत कुछ शुल्क दर योजनाओं में डेटा डाउनलोड की मात्र घटा दी है. इसके तहत उदाहरण के लिए ग्राहकों को एक जीबी डेटा डाउनलोड करने के लिए लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा भुगतान […]

नयी दिल्ली : एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर तथा वोडाफोन की मोबाइल इंटरनेट सेवायें महंगी हो गई हैं क्योंकि इन कंपनियों ने 2जी नेटवर्क के तहत कुछ शुल्क दर योजनाओं में डेटा डाउनलोड की मात्र घटा दी है. इसके तहत उदाहरण के लिए ग्राहकों को एक जीबी डेटा डाउनलोड करने के लिए लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा भुगतान करना होगा.

उक्त तीनों कंपनियों की भारत के मोबाइल सेवा बाजार में लगभग 53 प्रतिशत हिस्सा है. इन कंपनियों की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार इन्होंने विभिन्न पैकेजों के तहत इंटरनेट डाउनलोड की मात्र या वैधता अवधि को कम कर दिया है. ये कंपनियां अब तक लगभग 125 रुपये में 1 जीबी (1024 एमबी) इंटरनेट इस्तेमाल की अनुमति दे रही थीं जो अब घटकर 525 एमबी कर दिया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें