28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एजुकेशन लोन के लिए इच्‍छुक छात्रों के लिए सरकार ने शुरू की पोर्टल

नयी दिल्ली : सरकार ने शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वेबसाइट ‘विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन’ शुरू की है. एसबीआइ, आइडीबीआइ बैंक और बैंक आफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोडा है. वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी वेबसाइट 15 अगस्त, […]

नयी दिल्ली : सरकार ने शिक्षा ऋण चाहने वाले छात्र-छात्राओं के लिए वेबसाइट ‘विद्यालक्ष्मी डॉट सीओ डॉट इन’ शुरू की है. एसबीआइ, आइडीबीआइ बैंक और बैंक आफ इंडिया सहित कुल पांच बैंकों ने अपनी प्रणाली को इस पोर्टल के साथ जोडा है. वित्त मंत्रालय की विज्ञप्ति में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी वेबसाइट 15 अगस्त, 2015 को शुरू की गयी है. इस पोर्टल का विकास और रखरखाव एनएसडीएल इ-गवर्नेंस इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एनएसडीएल इ-जीओवी) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत वित्तीय सेवा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आइबीए) के दिशानिर्देशन में किया जा रहा है.

बयान में कहा गया है कि विद्यालक्ष्मी अपनी तरह का पहला पोर्टल है, जो छात्रों को जानकारी प्रदान करने के लिए एकल खिडकी की सुविधा उपलब्ध कराता है. इसके जरिये छात्र बैंकों द्वारा दिये जाने वाले शिक्षा ऋण के अलावा सरकारी छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें