विंडोज आपरेटिंग प्रणाली पर चलने वाला यह फोन नोकिया के यूरोप व बीजिंग कारखानों में बना है. उन्होंने कहा कि कंपनी ने जून 2013 तक दुनिया भर में लूमिया श्रेणी के 2.7 करोड़ हैंडसेट बेचे हैं. श्रीधर ने संवाददाताओं से कहा ‘‘लुमिया का शेयर मूल्य बढ़ा है. दूसरी तिमाही में 32 प्रतिशत वृद्धि हासिल हुई है.’’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.