24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोषी कंपनियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करेगा सेबी

नयी दिल्ली : शेयर बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने आज कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ ‘समय पर कार्रवाई’ की जाएगी और नियामक निवेशकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत सतर्क है. एमसीएक्स-एसएक्स के खिलाफ कार्रवाई शुरु करने बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब […]

नयी दिल्ली : शेयर बाजार नियामक सेबी के चेयरमैन यू.के. सिन्हा ने आज कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ ‘समय पर कार्रवाई’ की जाएगी और नियामक निवेशकों के हितों की रक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत सतर्क है. एमसीएक्स-एसएक्स के खिलाफ कार्रवाई शुरु करने बाबत पूछे गए एक सवाल के जवाब में सिन्हा ने यह टिप्पणी की. समूह की कंपनी नेशनल स्पाट एक्सचेंज में जारी भुगतान संकट के बीच एमसीएक्स-एसएक्स ने कल निदेशक मंडल में फेरबदल किया.

बिना किसी का नाम लिए सिन्हा ने कहा कि नियामक निवेशकों के हितों की रक्षा करने के लिए कदम उठाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘ मैं आप सभी आश्वस्त करना चाहूंगा कि सेबी इस बात को लेकर काफी सतर्क है कि सेबी के नियमन के मंच पर काम कर रहे निवेशकों के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा.’’ उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिन्हा ने जोर दिया कि बाजार नियामक की नजर में जब भी नियमों के उल्लंघन का मामला आएगा, वह समय पर कार्रवाई करेगा.

एमसीएक्स-एसएक्स में घटनाक्रमों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि पिछले महीने जब उसके लाइसेंस का नवीकरण किया गया था, एक्सचेंज को एक कार्ययोजना का सुझाव दिया गया था. हालांकि, उन्होंने इस बारे में अधिक ब्यौरा नहीं दिया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें