27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाडेला ने माइक्रोसाफ्ट की भविष्य की महत्वाकांक्षाओं का किया खुलासा

ऑरलैंडो : माइक्रोसाफ्ट के भारत मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नाडेला ने आज प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की भविष्य की तीन बडी महत्वाकांक्षाओं का खुलासा किया. नाडेला (47) ने फ्लोरिडा में माइक्रोसाफ्ट के 12,000 भागीदारों, वरिष्ठ कंपनी कार्यकारियों, प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों तथा विश्लेषकों को माइक्रोसाफ्ट वर्ल्डवाइड भागीदार सम्मेलन, 2015 के दौरान संबोधित करते हुए […]

ऑरलैंडो : माइक्रोसाफ्ट के भारत मूल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नाडेला ने आज प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी की भविष्य की तीन बडी महत्वाकांक्षाओं का खुलासा किया.

नाडेला (47) ने फ्लोरिडा में माइक्रोसाफ्ट के 12,000 भागीदारों, वरिष्ठ कंपनी कार्यकारियों, प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों तथा विश्लेषकों को माइक्रोसाफ्ट वर्ल्डवाइड भागीदार सम्मेलन, 2015 के दौरान संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी पर्सनल कंप्यूटिंग, उत्पादकता की पुन:खोज तथा बिजनेस प्रोसेस के साथ इंटेलिजेंट क्लाउड प्लेटफार्म के निर्माण पर ध्यान केंद्रित करेगी.

नाडेला ने पिछले साल फरवरी में माइक्रोसाफ्ट के सीईओ का पद संभाला था. उन्‍होंने कहा कि माइक्रोसाफ्ट अपने ग्राहकों को डिजिटल प्रौद्योगिकी से बेहतर हासिल करने में मदद करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें