नयी दिल्ली : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सन टीवी नेटवर्क के चैनलों को सुरक्षा मंजूरी नहीं दिए जाने के कारणों पर गृह मंत्रालय से और ब्यौरा मांगा है. ब्यौरा इस लिए मांगा गया क्योंकि अगर मामला अदालत में जाए तो वह अपनी कार्रवाई का बचाव कर सके.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने गृह मंत्रालय से सन टीवी के 33 चैनलों के संबंध में उसके फैसले के बारे में पूछा है. मंत्रालय चाहता है कि उक्त चैनलों को सुरक्षा मंजूरी नहीं दिए जाने के कारणों का ब्यौरा उसे दिया जाए ताकि अगर मामला अदालत में जाता है तो वह अपना बचाव कर सके.
उल्लेखनीय है कि प्रसारण मंत्रालय ने पहले ही भी गृह मंत्रालय से यह पूछा था कि कलानिधि मारन प्रवर्तित सन टीवी नेटवर्क को सुरक्षा मंजूरी नहीं देने की क्या वजह है. अधिकारी के अनुसार गृह मंत्रालय का जवाब थोडा अस्पष्ट था जिसके चलते सूचना व प्रसारण मंत्रालय ने अधिक ब्यौरा मांगा है.
उल्लेखनीय है कि गृह मंत्रालय ने नेटवर्क को सुरक्षा मंजूरी देने से इनकार कर दिया है. ऐसा माना जाता है कि उसने मारन व उनके भाई तथा पूर्व केंद्रीय मंत्री दयानिधि मारन के खिलाफ लंबित मामलों को देखते हुए यह फैसला किया है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.