मुंबई : देश की सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने 30 जून, 2015 को समाप्त हुई पहली तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में महज 2.08 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 5,684 करोड रुपये शुद्ध लाभ हुआ. हालांकि, जापानी एवं लातिनी अमेरिकी बाजारों से मुश्किलों के चलते कंपनी की आय, बाजार अनुमान से थोडी कम रही.
आलोच्य तिमाही में कंपनी की एकीकृत आय भारतीय गैप लेखा मानकों के तहत 25,668 करोड रुपये रही जो पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 16.08 प्रतिशत अधिक है, जबकि जनवरी-मार्च तिमाही की तुलना में छह प्रतिशत अधिक है. पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की आय 22,111 करोड रुपये रही थी.
आइएफआरएस प्रणाली के तहत कंपनी की आय तिमाही दर तिमाही आधार पर 3.5 प्रतिशत बढकर 4.03 अरब डालर रही जो बाजार के चार प्रतिशत की वृद्धि के अनुमान से थोडी कम है. टाटा समूह की कंपनी को जापानी और लातिनी अमेरिकी बाजारों में मुश्किलों का सामना करना पडा. साथ ही कंपनी को ब्रिटेन की कंपनी डिलिजेंटा के अधिग्रहण के चलते आय में ढाई करोड डालर की कमी झेलनी पडी.
कंपनी के तिमाही नतीजों के बारे में टीसीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक एन. चन्द्रशेखरन ने कहा कि यदि यह कमी न हुई होती तो कारोबार में वृद्धि बाजार के चार प्रतिशत के अनुमान को छू गई होती. उन्होंने कहा कि डिलिजेंटा को बहाल होने में कुछ और तिमाहियां लगेंगी, जबकि जापान में कंपनी अपने स्थानीय साझीदार मित्सुबिशी के साथ एकीकरण की प्रक्रिया में है जिसमें समय लग रहा है.
चन्द्रशेखरन ने कहा कि उत्तरी अमेरिका जैसे प्रमुख बाजार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. क्षेत्रीय मुद्दों के चलते दूरसंचार एवं उर्जा कारोबारों पर कुछ और समय तक दबाव बना रहेगा. मीडिया के क्षेत्र में भी कुछ सुस्ती है. आलोच्य तिमाही के दौरान, टीसीएस ने दो करोड डालर के दायरे में 10 ग्राहक जोडे.
उन्होंने कहा, ‘बौद्धिक संपदा एवं प्लेटफार्मों, डिजिटल क्षमताओं में हमारे उल्लेखनीय निवेश और क्रियान्वयन के पिछले मजबूत रिकार्ड से चालू वित्त वर्ष में हमें वृद्धि के लिए एक मजबूत आधार तैयार करने में मदद मिली.’ कंपनी ने प्रत्येक एक रुपये मूल्य के इक्विटी शेयर पर 5.50 रुपये प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की है.
आलोच्य तिमाही में टीसीएस का परिचालन मार्जिन 6,724 करोड रुपये रहा जो साल दर साल 13.3 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. कंपनी ने बीती तिमाही में सकल आधार पर 20,302 कर्मचारी भर्ती किये जिससे 30 जून, 2015 तक कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 3,24,935 रही.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.