तोक्यो : जापानी कार कंपनी होंडा ने आज कहा कि वह तकाता द्वारा विनिर्मित एयरबैग में गंभीर त्रुटि दूर करने के उद्देश्य से दुनियाभर से और 45 लाख वाहनों को वापस मंगा रही है. इन वाहनों के साथ वापस मंगाये जा रहे वाहनों की कुल संख्या 2.45 करोड पहुंच गई है. त्रुटिपूर्ण एयरबैग के फटने से दुनियाभर में आठ लोगों की जानें गई हैं.
होंडा के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘अन्य कार कंपनियों की तरह हम इस मुद्दे के संबंध में बाजार में वाहनों की जांच कर रहे हैं और हमने पाया कि कुछ एयरबैगों में गैस का घनत्व असमान है जिसको लेकर हमें यह चिंता है कि यह नुकसान पहुंचा सकते हैं.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.