नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट काम के सीईओ एवं सह.संस्थापक राहुल यादव को हटाए जाने के एक सप्ताह के भीतर आज कंपनी की वेबसाइट हैक कर ली गयी. अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साइट हैक कर ली गई जिसमें होमपेज पर दिख रहा था राहुल यादव हाउसिंग डाउन इसमें आगे लिखा था, हमने पिछले […]
नयी दिल्ली : रीयल एस्टेट पोर्टल हाउसिंग डॉट काम के सीईओ एवं सह.संस्थापक राहुल यादव को हटाए जाने के एक सप्ताह के भीतर आज कंपनी की वेबसाइट हैक कर ली गयी.
अज्ञात व्यक्तियों द्वारा साइट हैक कर ली गई जिसमें होमपेज पर दिख रहा था राहुल यादव हाउसिंग डाउन इसमें आगे लिखा था, हमने पिछले तीन साल में काफी कुछ हासिल किया है, लेकिन खेल तो अब शुरू हुआ है. हाउसिंग डॉट काम प्रवक्ता टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं था.
उल्लेखनीय है कि एक जुलाई को हाउसिंग डॉट काम के निदेशक मंडल ने यादव को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया. बोर्ड ने कहा कि यादव का व्यवहार निवेशकों और मीडिया के प्रति एक सीईओ के तौर पर फिट नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.