नयी दिल्ली : बीमा कंपनियों ने एक जून को सरकार द्वारा पेश प्रमुख सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के शुरु किए जाने के बाद से अब तक औसतन एक दावा रोजाना निपटाया है और पालिसीधारकों के परिवारों को 61 लाख रुपये की राहत दी है. वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि ज्यादातर मामलों में […]
नयी दिल्ली : बीमा कंपनियों ने एक जून को सरकार द्वारा पेश प्रमुख सामाजिक सुरक्षा बीमा योजनाओं के शुरु किए जाने के बाद से अब तक औसतन एक दावा रोजाना निपटाया है और पालिसीधारकों के परिवारों को 61 लाख रुपये की राहत दी है. वित्तीय सेवा सचिव हसमुख अधिया ने बताया कि ज्यादातर मामलों में भुगतान की अवधि अब तक 10 दिन से भी कम रही है और हमें उम्मीद है कि जहां तक बीमा निपटान का सवाल यह रूझान बरकरार रहेगा.
उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में दावे का निपटान उसी दिन किया गया है. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत पिछले 33 दिनों में 21 मृत्यु एवं दुर्घटना दावों का निपटान किया गया है. इन योजनाओं के लिए नाममात्र के प्रीमियम पर बीमा सुरक्षा मुहैया करायी जा रही है. ये योजनाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेश की थीं. वित्त मंत्रालय द्वारा जुटाए गए आंकडों के मुताबिक बीमा कंपनियों ने तीन जुलाई तक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 25 और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत छह दावों का निपटान किया जिससे पालिसीधारक की मृत्यु या दुघर्टनाग्रस्त होने की स्थिति में परिवार के सदस्यों को तुरंत राहत प्रदान की गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.