सिंगापुर : कल्याण ज्वेलर्स के चेयरमैन तथा प्रबंध निदेशक टी एस कल्याणरमन देश में सबसे धनाढ्य आभूषण विक्रेता हैं. उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डालर है. धनाढ्य लोगों के बारे में जानकारी देने वाली वेल्थ-एक्स की रिपोर्ट में यह कहा गया है. कल्याणरमन ने 100,000 डालर की पूंजी के साथ अपनी पहली दुकान त्रिचुर में 1993 में खोली थी और अब उनकी दुकानों की संख्या दक्षिण भारत में 32 हो गयी है और उनकी निजी संपत्ति 1.3 अरब डालर पहुंच गयी है.
वेल्थ एक्स की भारत के धनाढ्य आभूषण विक्रेताओं की सूची में नीरव मोदी दूसरे स्थान पर हैं. उनका नेटवर्थ 1.1 अरब डालर आंका गया है. मोदी ने फायरस्टार डायमंड्स नाम से 1999 में अपनी कंपनी खोली. वर्ष 2007 में फायरस्टार डायमंड्स ने न्यूयार्क की सैंडबर्ग एंड सिकोरस्की का अधिग्रहण किया. सूची में तीसरे स्थान पर एक अरब डालर के नेटवर्थ के साथ एम पी अहमद हैं. अहमद ने पहला मालाबार गोल्ड एंड डायमंड शोरुम केवल 70,000 डालर में खोला था.
सूची में जिन अन्य आभूषण विक्रेताओं को जगह मिली है, उसमें भीमा ज्वेलर्स के बी गोविन्दन (62 करोड डालर नेटवर्थ), किरण जेम्स के वल्लभाई एस पटेल (59 करोड डालर नेटवर्थ) लक्ष्मी डायमंड्स के वसंत गजेरा (58 करोड डालर), धर्मानन्दन डायमंड्स के लालजी भाई पटेल (48 करोड डालर), किरण जेम्स के बाबुभाई लखानी (47 करोड डालर), किरण जेम्स के मावजी भाई पटेल (41 करोड डालर नेटवर्थ) तथा राजेश एक्सपोर्ट्स के राजेश मेहता (31 करोड डालर नेटवर्थ) शामिल हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.