नयी दिल्ली :सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी दो कंपनियोंने रोमिंग सेवा को लेकर एक अहम कदम उठाया है. बीएसएनएल के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर.के. उपाध्याय ने कहा, ‘‘ एनसीआर में दिल्ली को छोड़कर जहां भी बीएसएनएल के ग्राहक रोमिंग पर हैं, उनसे रोमिंग शुल्क नहीं वसूला जाता. हम इसका विस्तार करना चाहेंगे ताकि हमारे मोबाइल ग्राहकों को रोमिंग के लिए शुल्क न देना पड़े’’
वह यहांएमटीएनएलके साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर के बाद संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे. बीएसएनएल ने कारपोरेट ग्राहकों को संयुक्त सेवाओं की पेशकश के लिए यह समझौता किया है.उपाध्याय ने कहा कि दोनों कंपनियां ऐसी व्यवस्था पर काम कर रही हैं जिससे रोमिंग के दौरान ग्राहकों पर लगने वाला शुल्क घटाया जा सके और अंतत: इसे खत्म किया जा सके.
वर्तमान में, एमटीएनएल और बीएसएनएल एक-दूसरे के ग्राहकों पर मोबाइल इंटरनेट सेवाओं के लिए रोमिंग शुल्क नहीं लगाती हैं.एमटीएनएल के सीएमडी ए.के. गर्ग ने कहा कि दोनों कंपनियां फोन काल्स के लिए भी इसी तरह की व्यवस्था करने पर काम कर रही हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.