22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने कहा, रुपये की विनिमय दर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उम्र से आगे निकल गयी

नयी दिल्ली : डालर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है.अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 64.03 रुपये प्रति डालर पर पहुंचने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि भारतीय रुपये का मूल्य उनकी उम्र से भी ज्यादा हो […]

नयी दिल्ली : डालर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसा है.अमेरिकी डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 64.03 रुपये प्रति डालर पर पहुंचने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुये कहा कि भारतीय रुपये का मूल्य उनकी उम्र से भी ज्यादा हो गया है.

पार्टी के प्रवक्ता अजय माकन ने यह टिप्पणी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की प्रेस वार्ता के दौरान की. हालांकि माकन ने इस संबंध में टिप्पणी करने से परहेज किया कि रुपये की विनिमय दर भाजपा के 87 वर्षीय दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी के स्तर पर पहुंचती दिख रही है.
उल्लेखनीय है कि अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में आज बैंकों एवं आयात कों की ओर से डालर मांग बढने और विदेशी पूंजी निकासी के कारण रुपये की विनिमय दर 64.05 रुपये प्रति डालर पर आ गयी थी. इससे पहले डालर के मुकाबले रपया 63.92 रुपयेप्रति डालर पर पहुंच गया था. हालांकि बाद में बैंकों एवं निर्यातकों की ओर से डालर बिकवाली बढाये जाने के कारण यह आठ पैसे अथवा 0.13 फीसद सुधर कर 63.78 रुपये प्रति डालर पर पहुंच गयी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें