नयी दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आव्रजन प्रणाली में मंगलवार रात एक तकनीकी समस्या आने के चलते सैकड़ों यात्री फंस गए. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रात करीब साढे आठ बजे हवाई अड्डा स्थित कम्प्युटरीकृत आव्रजन प्रणाली ने एक तकनीकी समस्या के चलते काम करना बंद कर दिया.
सूत्रों ने बताया कि यद्यपि इस समस्या को एक घंटे के भीतर ठीक कर लिया गया लेकिन इससे सैकड़ों यात्री फंस गए क्योंकि उन्हें देश में प्रवेश करने या बाहर जाने की मंजूरी नहीं दी गई थी. उन्होंने बताया कि आव्रजन प्रणाली में अस्थायी समस्या आने के कारणों का पता लगाने के लिए एक जांच के आदेश दे दिये गए हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.