नयी दिल्ली : छात्रों में वित्तीय बाजार की समझ बढ़ाने को लेकर सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. सीबीएसई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिल कर शैक्षणिक सत्र 2015-16 से कक्षा नौवीं और दसवीं में वित्तीय बाजार प्रबंधन (एफएमएम) व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरु करने का निर्णय लिया है. सीबीएसई निदेशक (व्यावसायिक) एमवीवी प्रसाद राव […]
नयी दिल्ली : छात्रों में वित्तीय बाजार की समझ बढ़ाने को लेकर सीबीएसई पाठ्यक्रम शुरू करने जा रही है. सीबीएसई ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के साथ मिल कर शैक्षणिक सत्र 2015-16 से कक्षा नौवीं और दसवीं में वित्तीय बाजार प्रबंधन (एफएमएम) व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरु करने का निर्णय लिया है.
सीबीएसई निदेशक (व्यावसायिक) एमवीवी प्रसाद राव ने बताया कि स्तर 1 और स्तर 2 पर नेशनल स्किल क्वालीफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ) के तहत वित्तीय बाजार प्रबंधन का एक व्यवसायिक पाठ्यक्रम शुरु किया जाएगा. सीबीएसई और एनएसई के बीच सहयोग से उच्चतर माध्यमिक स्तर पर एफएमएम ने शैक्षणिक सत्र 2007 से एक संयुक्त प्रमाणपत्र कोर्स शुरु किया था.एफएमएम छात्र कक्षा नौवीं और दसवीं में 200 पीरियड में दो विषयों का अध्ययन करेंगे, जिसमें 60 नंबर थ्योरी और 40 नंबर प्रैक्टिकल रहेंगे.
कक्षा नौवीं में छात्र धन प्रबंधन की बुनियादों का अध्ययन करेंगे और कक्षा दसवीं में वे वित्तीय बाजारों के परिचय के बारे में पढाई करेंगे.व्यावहारिक क्षमताओं के विकास के लिए छात्र, वेब आधारित बाजार अनुकरण सॉफ्टवेयर एनएससी लर्र्न टू टे्रड के विभिन्न मॉड्यूलों का भी अभ्यास करेंगे.
राव ने बताया कि सफलता पूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने वाले छात्रों को सीबीएसई और एनएससी की ओर से संयुक्त रुप से प्रमाणपत्र दिया जाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.