बीजिंग : चीनी मीडिया ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा और वादों से विदेशी निवेश का इच्छित नतीजा तभी आ सकता है जब भारत निवेशकों के लिये अपने घरेलू माहौल में सुधार करता है. सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के छपे एक लेख के अनुसार, पिछले 12 महीने में मोदी ने […]
बीजिंग : चीनी मीडिया ने आज कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा और वादों से विदेशी निवेश का इच्छित नतीजा तभी आ सकता है जब भारत निवेशकों के लिये अपने घरेलू माहौल में सुधार करता है.
सरकारी समाचार पत्र ग्लोबल टाइम्स के छपे एक लेख के अनुसार, पिछले 12 महीने में मोदी ने न केवल वाशिंगटन, तोक्यो, ओटावा, बर्लिन और बीजिंग की यात्रा की बल्कि चीन, अमेरिका और रुस के राष्ट्र प्रमुखों की आगवानी भी की. मोदी की तीन दिन की यात्रा के बाद यह आलेख प्रकाशित हुआ है. अपने चीन प्रवास के दौरान उन्होंने भारत में निवेश समेत विभिन्न मुद्दों पर चीनी नेताओं के साथ बातचीत की.
लेख में कहा गया है, इस बात से कोई इनकार नहीं है कि भारत का अनुकूल राजनयिक माहौल है जिसका कारण आदर्श भौगोलिक स्थिति है. ऐसे में अधिकतर प्रमुख देश उसके साथ बेहतर संबंध बनाये रखने की उम्मीद करते हैं. हालांकि, मोदी ने पूरे साल यात्रा की है और कुछ सार्थक कूटनीतिक परिणाम भी दिये लेकिन सबसे बडा सवाल यह है कि वह अपनी इस यात्रा तथा वादों के बाद निवेशकों के लिये घरेलू माहौल में कैसे सुधार करते हैं.
यह वास्तविकता है कि मोदी सरकार निवेशकों को लुभाने के लिये विशेष आर्थिक क्षेत्र, मुक्त कर क्षेत्र तथा मुक्त व्यापार क्षेत्र जैसे कई उपाय कर रही है लेकिन इनमें से कुछ उपायों का स्थानीय सरकारों ने विरोध किया है और इन प्रदेश की सरकारों का स्थानीय आर्थिक विकास में नीतियों के मामले में बडा नियंत्रण है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.