27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू कीपैड और उर्दू लैंग्वेज सपोर्ट के साथ नोकिया 114 लॉन्च

नोकिया ने भारतमें फीचर फोन नोकिया 114 को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने उर्दू कीपैड और उर्दू लैंग्वेज सपोर्ट के साथ नोकिया 114 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,579 रुपए रखी गई है. इस फोन के लांच के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कपिल सिब्बल को मुख्य अतिथि के […]

नोकिया ने भारतमें फीचर फोन नोकिया 114 को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने उर्दू कीपैड और उर्दू लैंग्वेज सपोर्ट के साथ नोकिया 114 को लॉन्च किया है. इसकी कीमत 2,579 रुपए रखी गई है. इस फोन के लांच के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कपिल सिब्बल को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था.

सिब्बल ने बताया कि, ‘छह-आठ महीने पहले उन्होंने नोकिया के अधिकारियों को कहा था कि वे उर्दू भाषा वाला फोन भारत में पेश करें. भारत में 15 करोड़ लोग उर्दू भाषा जानते हैं. उन्हें यह फोन काफी पसंद आएगा. कंपनी को भी एक बड़ा बाजार मिलेगा.’ नोकिया के अधिकारियों ने भी इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें सिब्बल ने उर्दू भाषा वाला फोन तैयार करने की चुनौती दी थी. नोकिया अभी तक 11 भारतीय भाषाओं में संचालित होने वाले मोबाइल फोन तैयार कर चुकी है.

नोकिया 114 2जी नेटवर्क पर चलने वाला फोन है. इसमें इंटरनेट सहित 0.3 मेगापिक्सल का कैमरा, एफएम रेडियो, वीडियो, 10 घंटे का टॉक टाइम जैसी सुविधाएं हैं. इसे उर्दू, हिंदी व इंगलिश समेत नौ भाषाओं में संचालित किया जा सकता है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें