कोलकाता : आदित्य बिडला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेलुलर ने अपनी ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 5,500 करोड रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. आइडिया सेलुलर के कंपनी मामलों के प्रमुख रजत मुखर्जी ने आज यहां कहा, चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की 5,000-5,500 […]
कोलकाता : आदित्य बिडला समूह की दूरसंचार कंपनी आइडिया सेलुलर ने अपनी ढांचागत सुविधाओं को मजबूत करने के लिए चालू वित्त वर्ष में करीब 5,500 करोड रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
आइडिया सेलुलर के कंपनी मामलों के प्रमुख रजत मुखर्जी ने आज यहां कहा, चालू वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की 5,000-5,500 करोड रुपये की पूंजी निवेश की योजना है और यह निवेश नेटवर्क, आईटी व फाइबर बिछाने सहित अन्य मदों पर किया जाएगा . उन्होंने कहा कि ज्यादातर राशि आंतरिक स्रोतों से जुटाई जाएगी और आइडिया द्वारा कुल सकल निवेश 61,000 करोड रुपये किया जा चुका है.
10 सर्किलों में स्पेक्ट्रम होने के बावजूद कंपनी की 4 जी क्षेत्र में उतरने की तत्काल कोई योजना नहीं है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.