19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एप्पल ने लांच किया आईफोन 5 एस

एप्‍पल ने अब तक का अपना सबसे सस्‍ता आईफोन लॉन्‍च कर दिया है, जिसका नाम है आईफोन 5सी. इसी के साथ महंगा सुपरफास्‍ट आईफोन 5सी भी लॉन्‍च किया गया है. ग्राहक 13 सितंबर से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह बिकना शुरू हो जाएगा. आईफोन 5सी ऐसा पहला फोन […]

एप्‍पल ने अब तक का अपना सबसे सस्‍ता आईफोन लॉन्‍च कर दिया है, जिसका नाम है आईफोन 5सी. इसी के साथ महंगा सुपरफास्‍ट आईफोन 5सी भी लॉन्‍च किया गया है. ग्राहक 13 सितंबर से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह बिकना शुरू हो जाएगा.

आईफोन 5सी ऐसा पहला फोन है, जिसमें 64 बिट चिप लगी है, लेकिन यह 32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल है. इसमें ए7 प्रोसेसर लगा है, जो पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है. आईफोन 5सीको ऐपल ने ब्लैक में पेश नहीं किया है. इसे स्पेस ग्रे, वाइट और बबली शैंपेन कलर में पेश किया गया है. यह हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना है. यह आईओएस7 पर चलेगा.

गेमिंग के मामले में आईफोन 5एस में ओपेन जीपी ई एस 3.0 है, जिससे टेक्निकल तौर पर यह दुनिया भर में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है. आईफोन 5एस में ऐपल का ही 5 एलिमेंट लेंस है. इसका सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा है और इसमें एफ/2.2 अपर्चर है.

एप्‍पल के मुताबिक आईफोन 5 सीकी बैटरी 3जी पर 10 घंटे तक का टॉकटाइम देती है जबकि 4जी एलटीई पर 10 घंटे तक ब्राउज़िंग या 10 घंटे तक विडियो देखा जा सकता है. स्टैंडबाइ टाइम 10.4 दिन (250 घंटे) है, जो कि आईफोन 5 से 1 दिन ज्यादा (225 घंटे) है.

2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन 5एस 16 जीबी 199 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 13 हजार रुपए), 32 जीबी 299 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 20 हजार रुपए) और 64 जीबी 399 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 25 हजार रुपए) पर मिलेगा.


Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें