एप्पल ने अब तक का अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है आईफोन 5सी. इसी के साथ महंगा सुपरफास्ट आईफोन 5सी भी लॉन्च किया गया है. ग्राहक 13 सितंबर से दोनों हैंडसेट्स की प्री-बुकिंग करा सकते हैं, जबकि 20 सितंबर से यह बिकना शुरू हो जाएगा.
आईफोन 5सी ऐसा पहला फोन है, जिसमें 64 बिट चिप लगी है, लेकिन यह 32 बिट वाले ऐप्स के कम्पैटिबल है. इसमें ए7 प्रोसेसर लगा है, जो पहले आईफोन के मुकाबले 56 गुना ज्यादा तेज है. आईफोन 5सीको ऐपल ने ब्लैक में पेश नहीं किया है. इसे स्पेस ग्रे, वाइट और बबली शैंपेन कलर में पेश किया गया है. यह हाई-ग्रे़ ऐल्युमिनियम से बना है. यह आईओएस7 पर चलेगा.
गेमिंग के मामले में आईफोन 5एस में ओपेन जीपी ई एस 3.0 है, जिससे टेक्निकल तौर पर यह दुनिया भर में सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन बन जाता है. आईफोन 5एस में ऐपल का ही 5 एलिमेंट लेंस है. इसका सेंसर साइज 15 फीसदी बड़ा है और इसमें एफ/2.2 अपर्चर है.
2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर आईफोन 5एस 16 जीबी 199 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 13 हजार रुपए), 32 जीबी 299 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 20 हजार रुपए) और 64 जीबी 399 डॉलर (भारतीय मुद्रा में करीब 25 हजार रुपए) पर मिलेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.