मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की एक रिपोर्ट में रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन द्वारा मोबाइल बैंकिंग क्षेत्र को आगे बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिए जाने का स्वागत किया गया है.
केंद्रीय बैंक के गवर्नर का पद संभालने के बाद राजन ने कई उपायों की घोषणा की है. एसबीआई की एक अनुसंधान रिपोर्ट में कहा गया है कि मोबाइल भुगतान वित्तीय क्षेत्र के साथ मोबाइल कंपनियों दोनों के लिए पासा पलटने वाला साबित हो सकता है. अपने संबोधन में राजन ने एक तकनीकी समूह के गठन की घोषणा की थी जो धन स्थानांतरण के लिए कूट एसएमएस आधारित एप्लिकेशन के इस्तेमाल की व्यवहार्यता का अध्ययन करेगा. यह एप्लिकेशन किसी भी हैंडसेट पर चल सकेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.