नयी दिल्ली : रिलायंस होम फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 59.2 प्रतिशत बढकर 69.06 करोड रुपये हो गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल पहले उसका शुद्ध लाभ 43.39 करोड रुपये रहा था. उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2014-15 में कंपनी की […]
नयी दिल्ली : रिलायंस होम फाइनेंस का शुद्ध लाभ मार्च 2015 को समाप्त वित्त वर्ष में 59.2 प्रतिशत बढकर 69.06 करोड रुपये हो गया. कंपनी ने बंबई शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा है कि एक साल पहले उसका शुद्ध लाभ 43.39 करोड रुपये रहा था.
उपलब्ध जानकारी के अनुसार 2014-15 में कंपनी की कुल आय बढकर 512.6 करोड रुपये रही जबकि एक साल पहले यह 429.72 करोड रुपये रही थी.वर्ष के दौरान कंपनी की कुल ब्याज आय 441.8 करोड रपये रही जो कि इससे पिछले वर्ष 389.19 करोड रुपये रही थी.
कंपनी की गैर-निष्पादित परिसंपत्तियां (एनपीए) 2014-15 के दौरान एक साल पहले के 1.66 प्रतिशत से घटकर 1.04 प्रतिशत रह गई. शुद्ध एनपीए इस दौरान 1.29 प्रतिशत से घटकर 0.81 प्रतिशत रह गयी.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.