27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाचार पत्र कारोबार में नरमी से मर्डोक का न्यूज कार्प का मुनाफा प्रभावित

न्यूयार्क : समाचार पत्र कारोबार में नरमी से रुपर्ट मर्डोक के न्यूज कार्प का मुनाफा घटा. समाचार पत्रों की प्रसार संख्या और मुद्रित प्रकाशनों के लिए विज्ञापनों की तादाद दोनों में कमी आई. कंपनी का मुनाफा मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत गिरकर 2.3 करोड […]

न्यूयार्क : समाचार पत्र कारोबार में नरमी से रुपर्ट मर्डोक के न्यूज कार्प का मुनाफा घटा. समाचार पत्रों की प्रसार संख्या और मुद्रित प्रकाशनों के लिए विज्ञापनों की तादाद दोनों में कमी आई. कंपनी का मुनाफा मार्च 2015 में समाप्त तिमाही के दौरान पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 52 प्रतिशत गिरकर 2.3 करोड डालर रह गया.

समीक्षाधीन अवधि में आय एक प्रतिशत घटकर 2.06 अरब डालर रह गई. मुख्य कार्यकारी राबर्ट थॉम्सन ने कहा कि न्यूज कार्प डिजिटल क्षेत्र में प्रसार बढाने के लिए अपनी बुनियाद मजबूत कर रही है. साथ ही उन्होंने रीयल एस्टेट सेवा रीयल्टर डाट काम जैसी आनलाइन सेवाओं के सकारात्मक नतीजों को भी रेखांकित किया.

उन्होंने कहा कि कंपनी के सामने विशेष तौर पर समाचार और सूचना सेवाओं के खंड में आय की कुछ चुनौतियां हैं. समाचार और सूचना प्रभाग के परिचालन लाभ में 23 प्रतिशत और आय में नौ प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें