झूमा बाजार : आरबीआइ के नये गवर्नर का स्वागत
मुंबई : रुपया में सुधार एवं आर्थिक वृद्धि में तेजी के लिए नये आरबीआइ गवर्नर रघुराम राजन द्वारा कदम उठाने के संकेत का बाजार ने जबरदस्त स्वागत किया. इस दौरान रुपया 106 पैसे मजबूत होकर 66.01 प्रति डॉलर पहुंच गया, तो सेंसेक्स 412 अंक उछल कर बंद हुआ.चालू खाता घाटा का मुख्य कारक सोना 1250 रुपये गिर गया. इसे अर्थव्यवस्था के लिए बेहतर संकेत माना जा रहा है.
बैंकिंग
नये बैंक लाइसेंस जनवरी, 2014 तक या इसके बाद जल्द जारी होंगे
बिमल जालान बैंकिंग लाइसेंस आवेदकों की जांच करनेवाली बाह्य समिति के अध्यक्ष होंगे
विदेशी बैंकों के घरेलू परिचालनों पर और नियामकीय व निगरानी नियंत्रण होगा
बैंकों को नयी शाखाएं खोलने के लिए आरबीआइ की मंजूरी लेनी होगी
नपे तुले ढंग से एसएलआर में कमी की जायेगी शेष पेज 19 पर
बैंकिंग..
बैंकों को बैलेंस शीट साफ रखने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा. बैंकों को पूंजी जुटाने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा
बैंकों को नये एफसीएनआर बी डॉलर कोषों को 3.5 प्रतिशत की तय दर पर बदलने की सुविधा दी जायेगी
अवरुद्ध ऋणों की समस्या घबराहट में डालनेवाली नहीं
कहीं भी कभी भी भुगतान को वास्तविकता बनाने का लक्ष्य
एसएमएस आधारित धन हस्तांतरण प्रणाली का इस्तेमाल करने की संभावना के अध्ययन के लिए एक तकनीकी समिति गठित की जायेगी
व्यक्तियों की वित्तीय साख का इतिहास तैयार करने में विशेष पहचान पत्र ‘आधार’ के इस्तेमाल पर होगा जोर
राजन के अहम प्रस्ताव
उद्योग
उद्योगों के कुप्रबंधन के बावजूद प्रवर्तक कंपनी के प्रमुख नहीं बने रह सकेंगे
प्रवर्तकों को विफल उद्यमों के लिए फिर से बैंकों से ऋण नहीं ले सकेंगे
अर्थव्यवस्था
रुपये में निबटान पर जोर, रु पये का अंतरराष्ट्रीयकरण करने की जरूरत
कैड के वित्त पोषण के लिए सुरक्षित धन लाने में बैंकों को मिलेगी मदद
मुद्रास्फीति सूचकांकवाले बचत पत्र नये सीपीआइ सूचकांक से संबद्ध होंगे
मौद्रिक नीति
आरबीआइ की प्राथमिक भूमिका मौद्रिक स्थिरता बनाये रखना, वृद्धि दर को गति देना
मौद्रिक नीति की मध्य तिमाही समीक्षा दो दिन के लिए टली
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.