27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फोर्टिस हेल्थकेयर 530 करोड रुपये में रेडलिंक को बेचेगी

नयी दिल्ली : फोर्टिस हेल्थकेयर की सिंगापुर स्थित इकाई 11.1 करोड सिंगापुरी डालर (करीब 530 करोड रुपये से अधिक) में रेडलिंक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी फुलर्टन हेल्थकेयर समूह को बेचेगी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि फोर्टिस हेल्थकेयर की अनुषंगी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल ने रेडलिंक-एशिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने […]

नयी दिल्ली : फोर्टिस हेल्थकेयर की सिंगापुर स्थित इकाई 11.1 करोड सिंगापुरी डालर (करीब 530 करोड रुपये से अधिक) में रेडलिंक में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी फुलर्टन हेल्थकेयर समूह को बेचेगी. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि फोर्टिस हेल्थकेयर की अनुषंगी फोर्टिस हेल्थकेयर इंटरनेशनल ने रेडलिंक-एशिया और उसकी अनुषंगी इकाइयों में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का निर्णय किया है. विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह सौदा 12 मई तक पूरा हो जाएगा.

रेडलिंक रोग पता लगाने एवं माल्युकुलर इमेजिंग संबंधी सेवाएं देती है. दोनों कंपनियों की ओर से जारी एक संयुक्त बयान में फोर्टिस हेल्थकेयर के कार्यकार चेयरमैन मालविंदर सिंह और कार्यकारी उप चेयरमैन शिविंदर सिंह ने कहा, ‘अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य कारोबार में हमने जो उल्लेखनीय मानक तय किये है, उनको अब पूरी तरह से भुनाने का समय आ गया है. इससे भारत में हमारी स्थिति और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी.’

इसमें कहा गया है कि रेडलिंग का 2012-13 में अधिग्रहण किया गया था. इस सौदे के लिए जेपी मॉर्गन और रेलीगेयर कैपिटल मार्केट्स ने वित्तीय सलाहकार के तौर पर काम किया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें