27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

100 नये होटल खोलने की तैयारी में है वेदांता वेक अप

मुंबई : ब्लैंकेट हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने अपने बैकपैकिंग हॉस्टल ब्रांड वेदांता वेक अप के तहत अगले तीन साल में देशभर में 100 होटल खोलने की योजना बनाई है. कंपनी के संस्थापक आदिल मस्कटवाला ने यहां बताया, ‘आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हमारे छह होटल हैं. हमने तीन साल में देशभर में इनकी संख्या बढाकर […]

मुंबई : ब्लैंकेट हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स ने अपने बैकपैकिंग हॉस्टल ब्रांड वेदांता वेक अप के तहत अगले तीन साल में देशभर में 100 होटल खोलने की योजना बनाई है. कंपनी के संस्थापक आदिल मस्कटवाला ने यहां बताया, ‘आज केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में हमारे छह होटल हैं. हमने तीन साल में देशभर में इनकी संख्या बढाकर 100 करने की योजना बनाई है.’

मस्कटवाला और उनके मित्र ऋषभ गुप्ता ने 2011 में 50 लाख रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ केरल में वेदांता वेक अप स्थापित किया था. उन्होंने कहा, ‘केरल में सालभर पर्यटकों के आने की वजह से हमने वहां से कारोबार शुरू करने के बारे में सोचा.’

देशभर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए दोनों उद्यमी 30 से 50 करोड रुपये के वित्तपोषण के संबंध में वेंचर कैपिटलिस्ट (वीसी) कोष तलाश रहे हैं. कंपनी छात्रावास एवं एकल कमरे का विकल्प उपलब्ध कराती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें