नयी दिल्ली : देश की सबसे बडी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुई चौथी तिमाही में अपने शुद्ध लाभ में 60.5 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की. इस दौरान, कंपनी को 1,284.2 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में कंपनी को 800.05 करोड रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था.
कंपनी ने कहा, अधिक कारें बिकने, कच्चे माल की लागत में कटौती की पहल, अनुकूल विनिमय दर एवं बिक्री प्रोत्साहन संबंधी खर्चों में कमी की वजह से कंपनी के शुद्ध लाभ में यह सुधार हुआ. आलोच्य तिमाही में कंपनी की बिक्री 13,272.6 करोड रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 11,818.13 करोड रुपये के आंकडे से 12.3 प्रतिशत अधिक है.
बीती तिमाही में कंपनी की बिक्री 6.7 प्रतिशत बढकर 3,46,712 कारों की रही, जबकि निर्यात 12.4 प्रतिशत बढकर 29,542 कारों का रहा. 31 मार्च, 2015 को समाप्त हुए पूरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध लाभ 3,711.2 करोड रुपये रहा जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 2,783.05 करोड रुपये का था. वहीं पूरे वित्त वर्ष में कंपनी की बिक्री 13.97 प्रतिशत बढकर 48,605.53 करोड रुपये की रही.
बीते वित्त वर्ष में कारोबार के लिहाज से कंपनी की बिक्री 11.9 प्रतिशत बढकर 12,92,415 कारों की रही जिसमें निर्यात 20.1 प्रतिशत बढकर 1,21,713 कारों का रहा.
कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2014-15 के लिए 500 प्रतिशत लाभांश- प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 25 रुपये प्रति शेयर लाभांश देने की घोषणा की है. इससे पिछले वित्त वर्ष में लाभांश 240 प्रतिशत (प्रत्येक 5 रुपये के अंकित मूल्य के शेयर पर 12 रुपये प्रति शेयर) था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.