लंदन : यूरोप का सबसे बडा बैंक एचएसबीसी 2008 के वित्तीय संकट के बाद लगाए गए ‘वित्तीय एवं संरचनात्मक’ सुधारों के मद्देनजर ब्रिटेन से अपना मुख्यालय हटाने पर विचार कर रहा है. बैंक ने बयान में कहा, निदेशक मंडल ने प्रबंधन से कहा है कि इस नए माहौल में एचएसबीसी के मुख्यालय के लिए बेहतर […]
लंदन : यूरोप का सबसे बडा बैंक एचएसबीसी 2008 के वित्तीय संकट के बाद लगाए गए ‘वित्तीय एवं संरचनात्मक’ सुधारों के मद्देनजर ब्रिटेन से अपना मुख्यालय हटाने पर विचार कर रहा है.
बैंक ने बयान में कहा, निदेशक मंडल ने प्रबंधन से कहा है कि इस नए माहौल में एचएसबीसी के मुख्यालय के लिए बेहतर स्थान की तलाश की जाए. बयान में कहा गया है कि यह एक जटिल सवाल है, लेकिन इसके लिए काम जारी है.
हांगकांग एंड शंघाई बैंक कारपोरेशन (HSBC) का मुख्यालय 1992 से ब्रिटेन में है. उस समय इसने मिडलैंड बैंक का अधिग्रहण किया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.