31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बीते वर्ष सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही मारूति ऑल्टो

नयी दिल्ली : देश के वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है. वित्त वर्ष 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाले माडलों में आल्टो, स्विफ्ट, डिजायर व वैगन आर रहीं. ये चारों कारें मारूति की ही हैं. वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार […]

नयी दिल्ली : देश के वाहन बाजार में मारूति सुजुकी इंडिया का दबदबा कायम है. वित्त वर्ष 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाले माडलों में आल्टो, स्विफ्ट, डिजायर व वैगन आर रहीं. ये चारों कारें मारूति की ही हैं.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार 2014-15 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारूति की एंटरी लेवल कार आल्टो रही. बीते वित्त वर्ष में इसकी बिक्री 2,64,492 इकाइयों की रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 2,58,281 के आंकडे से 2.4 प्रतिशत अधिक है.

इसी तरह दूसरे स्थान पर स्विफ्ट रही. साल के दौरान स्विफ्ट की 2,01,338 कारें बिकीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में बिकी 1,98,571 कारों के मुकाबले 1.4 प्रतिशत अधिक है. तीसरे स्थान पर मारति की काम्पैक्ट सेडान – डिजायर रही. 2014-15 में 1,92,010 डिजायर कारें बिकीं. यह एक साल पहले के 1,87,673 के आंकडे से 2.3 प्रतिशत अधिक है.

एक अन्य हैचबैक वैगन आर की साल में 1,61,250 इकाइयां बिकीं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 1,56,369 इकाइयों के आंकडे से 3.12 प्रतिशत अधिक है. पांचवें स्थान पर हुंदै की कॉम्पैक्ट कार ग्रांड आई10 रही.

2014-15 में ग्रांड आई10 की बिक्री 99,088 कारों की रही. इससे पिछले वित्त वर्ष में इस माडल की बिक्री 72,789 कारों की रही थी और यह सातवां सबसे ज्यादा बिकने वाला माडल था. इस तरह 2014-15 में इस माडल की बिक्री में 36.13 फीसद का इजाफा हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें