वाशिंगटन : अमेरिका के वित्त मंत्री जैकब ल्यू ने आज कहा कि उनका देश चीन के नेतृत्व वाले एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआइआइबी) को स्वीकार करने के लिए तैयार है. गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने चिंता जाहिर की थी. ल्यू ने कहा कि चीन यात्रा के ठीक बाद सैन फ्रांसिस्को में दिये गये एक भाषण में कहा कि अमेरिका किसी भी नये अंतरराष्ट्रीय विकास बैंक को स्वीकार करेगा बशर्ते यह विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष जैसे मौजूदा संस्थानों का पूरक बने.
उन्होंने अपने भाषण में कहा कि नये संस्थान को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की वास्तविक बहुपक्षीय संचालन एवं निर्णय प्रक्रिया और ऋण मानक एवं बचाव में सुधार के प्रति प्रतिबद्ध होने की जरुरत है. चीन और 20 अन्य देशों ने अक्तूबर में बीजिंग मुख्यालय वाले एक बैंक की स्थापना के संबंध में समझौते पर हस्ताक्षर किया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.