नयी दिल्ली : सरकार को उम्मीद है कि करीब एक करोड़ अमीर परिवार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर सब्सिडी वाला रसोई गैस कनेक्शन (एलपीजी) छोड़ेंगे. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने अपील की है जो एलपीजी सिलेंडर बाजार मूल्य पर खरीदने में सक्षम हैं वे सब्सिडी न लें. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एक करोड़ का लक्ष्य है. देखते हैं कितने लोग एलपीजी सब्सिडी वापस करने का फैसला करते हैं. देश में करीब 15.3 करोड़ एलपीजी उपभोक्ता हैं. मोदी ने पिछले सप्ताह एक वैश्विक उर्जा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि अबतक 2.8 लाख लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ दी है जिससे 100 करोड़ रुपये की बचत हुई.
डीबीटी के तहत सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं के बैंक खातों में सीधे भेजी जाती है और खरीदते समय एलपीजी सिलेंडर के लिए पूरी राशि का भुगतान करना पड़ता है.पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मंत्रियों, सांसदों , विधायकों, वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से रसोई गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.