मुंबई : निवेश कोषों और खुदरा निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण बंबई शेयर बाजार का मुख्य सूचकांक सेंसेक्स आज सुबह 61 अंक लुढ़क गया.तीस शेयरों वाला सेंसेक्स कल के बाद की तुलना में 61.96 अंक या 0.34 प्रतिशत गिरकर 18,250.98 पर चल रहा था.
सबसे अधिक मुनाफावसूली स्वास्थ्य संबंधी देख-भाल, एफएमसीजी, सार्वजनिक उपक्रम और बिजली कंपनियों के शेयरों में हुई. सेंसेक्स चार दिन गिरने के बाद कल 407.03 अंक लाभ में रहा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 17.55 अंक या 0.32 प्रतिशत गिरकर 5,390.90 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.