21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबानी अपने बयान से पलटे, स्वान टेलीकॉम को जानने से किया इंकार

नयी दिल्ली: रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने आज 2 जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष गवाही दी जिसमें वह जांच के दौरान दिए गए बयान से मुकर गए. उन्होंने सीबीआई के मामले का समर्थन नहीं किया जिससे वह वस्तुत: अपने बयान से मुकर गए. विशेष […]

नयी दिल्ली: रिलायंस एडीएजी के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने आज 2 जी स्पेक्ट्रम मामले की सुनवाई कर रही दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष गवाही दी जिसमें वह जांच के दौरान दिए गए बयान से मुकर गए. उन्होंने सीबीआई के मामले का समर्थन नहीं किया जिससे वह वस्तुत: अपने बयान से मुकर गए.

विशेष लोक अभियोजक यू यू ललित ने विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा कि वह अपने बयान से पलट गए हैं, जब अनिल अंबानी ने कहा कि जांच के दौरान फरवरी 2011 में उन्होंने सीबीआई को कोई नोट नहीं सौंपा था.

अंबानी की गवाही के बावजूद एजेंसी ने उनकी पत्नी टीना अंबानी को अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर नहीं हटाने का फैसला किया. एजेंसी ने कहा, उन्होंने :अंबानी ने: अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया है इसलिए उनके :टीना के: कठघरे में उपस्थित होने की आवश्यकता है. नाटकीय घटनाक्रमों ने अभियोजक को अदालत से यह अनुरोध करने पर विवश किया कि उन्हें अपने ही गवाह से जिरह की अनुमति दी जाए.

ललित ने अदालत से अनुरोध करते हुए कहा कि अंबानी अपने पिछले बयान से पलट रहे हैं इसलिए उन्हें उनसे जिरह करने की अनुमति दी जाए.विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी ने सीबीआई की अर्जी को मंजूर करते हुए कहा,सुनने के बाद मंजूर की जाती है. अंबानी की कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड और उनकी कंपनी के तीन अधिकारियों को मामले में आरोपी बनाया गया है.अंबानी की गवाही पूरी होने के बाद आरोपी की तरफ से हाजिर कुछ वकीलों ने ललित को याद दिलाया कि उन्होंने पहले कहा था कि टीना अंबानी को गवाह के तौर पर हटाया जा सकता है.

ललित ने पलटकर कहा, यह सही है कि मैंने कहा था कि अगर अनिल अंबानी सारे उत्तर देते हैं तो मैं उनका (टीना का) परीक्षण नहीं करुंगा. लेकिन गवाह (अनिल ने) अभियोजन पक्ष के मामले का समर्थन नहीं किया है इसलिए मुङो उनका (टीना का) परीक्षण करने की आवश्यकता है. जब अदालत ने उनसे पूछा कि क्या उन्हें कहीं से कोई डर, दबाव या बाध्यता थी तो उन्होंने कहा, मुङो कोई डर, दबाव या बाध्यता नहीं थी.अंबानी ने न्यायाधीश से कहा, हां महाशय, मैं अपना बयान स्वेच्छा से और अपनी मर्जी दे रहा हूं.जब न्यायाधीश ने पूछा कि गलत बयान देने के परिणाम को क्या वह जानते हैं तो उन्होंने सकारात्मक जवाब दिया. उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जा सकता है और कानून के तहत उन्हें दंडित किया जा सकता है.

लंच ब्रेक के साथ चार घंटे तक चली गवाही में अनिल अंबानी ने इस बात का खंडन किया कि स्वान टेलीकॉम बहुमूल्य रेडियो तरंगों को हासिल करने के लिए उनके समूह की मुखौटा कंपनी थी. कल अंबानी की पत्नी टीना अभियोजन पक्ष के गवाह के तौर पर पेश होंगी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें