23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फेसबुक ने इंटरनेट डॉट आर्ग के लिए अन्य कंपनियों से हाथ मिलाया

मुंबई: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने इंटरनेट डॉट आर्ग शुरु करने के लिए नोकिया तथा सैमसंग जैसी छह अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों से हाथ मिलाया है. इस पहल का उद्देश्य दुनिया भर में लोगों के लिए वहनीय या किफायती लागत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना है. इस परियोजना के संस्थापक सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, […]

मुंबई: सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक ने इंटरनेट डॉट आर्ग शुरु करने के लिए नोकिया तथा सैमसंग जैसी छह अन्य प्रौद्योगिकी कंपनियों से हाथ मिलाया है. इस पहल का उद्देश्य दुनिया भर में लोगों के लिए वहनीय या किफायती लागत पर इंटरनेट उपलब्ध कराना है. इस परियोजना के संस्थापक सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकम तथा सैमसंग है. इस पहल के जरिए पांच अरब और लोगों को इंटरनेट तक लाना है.

इस पहल के भागीदारी सस्ते लेकिन उंची गुणवत्ता वाले स्मार्टफोन विकसित करेंगे तथा वंचित समुदायों तक इंटरनेट पहुंच सुनिश्चित करेंगे.फेसबुक के संस्थापक एवं सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक बयान में कहा, फेसबुक ने जो भी किया वह दुनिया भर के लोगों को संपर्क की शक्ति देना है. विकासशील देशों में कनेक्टिविटी में बड़ी बाधाएं हैं. उन्होंने कहा है कि इंटरनेट डॉट आर्ग वैश्विक भागीदारी विकसित करेगा जो इन चुनौतियों को दूर करेगी.

नोकिया के सीईओ स्टीफन इलाप ने कहा है, सार्वभौम इंटरनेट पहुंच अगली बड़ी औद्योगिक क्रांति होगी. यह पहल ओपन कंप्यूट प्रोजेक्ट से प्रभावित है.आज लगभग 2.7 अरब लोग या दुनिया की एक तिहाई आबादी के पास इंटरनेट की सुविधा है और इसमें वृद्धि नौ प्रतिशत सालाना से भी कम है.क्वालकम के सीईओ पाल जैकब्स ने कहा है कि मोबाइल ने उदीयमान क्षेत्रों में अनेक लोगों के जीवन में आमूल चूल बदलाव में मदद की है.जुकरबर्ग ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य दुनिया की उस दो तिहाई आबादी को इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराना है जो अब तक इससे वंचित है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें